घरेलू शेयर बाजार (inventory market) को दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Buying and selling) हैप्पी दिवाली कह गया। घरेलू शेयर मार्केट ने आज यानी 12 नवंबर 2023 को मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में जोरदार तेजी के साथ बंद हो गया। बीएसई का सेंसेक्स (sensex) कारोबार सत्र के आखिर में 354.77 अंक की जोरदार तेजी के साथ 65259.45 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी (nifty) 100.20 अंकों की तेजी के साथ आखिर में 19525.55 के लेवल पर बंद हुआ।
इससे पहले घरेलू शेयर मार्केट (Share Market) ने मुहूर्त ट्रेडिंग में शानदार ओपनिंग की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) मार्केट खुलते ही यानी शाम 6 बजकर 15 मिनट पर 415 अंक उछलकर खुला और यह 65319.88 पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 110.60 अंकों की तेजी के साथ 19535.95 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। ज्यादातर शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।
संवत 2080 की शुरुआत
शेयर मार्केट में आज के इस स्पेशल सेशन में सभी सेक्टर शानदार परफॉर्म कर रहे हैं। घरेलू शेयर मार्केट आज शाम 7 बजकर 15 मिनट पर बंद हो जाएगा। दिवाली के दिन आज संवत 2079 को अलविदा कहा जा रहा है और संवत 2080 की शुरुआत हो रही है। निवेशकों को नए संवत से काफी उम्मीदें हैं।
स्टॉक्स का प्रदर्शन जब मार्केट खुला था।
प्री-मार्केट ट्रेडिंग में भी किया था धमाका
प्री-मार्केट ट्रेडिंग में दोनों सूचकांकों में 1% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई थी। प्री-ओपनिंग में शाम 6 बजे शेयर मार्केट जोरदार उछला था। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) तब 645 अंक की तेजी के साथ खुला था, जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 221 अंक की जोरदार तेजी के साथ 19646.45 के लेवल पर कारोबार करता दिखा था।
कब से चली आ रही है यह परंपरा
दिवाली (Diwali) के दिन शेयर मार्केट में मुहूर्त ट्रेडिंग (muhurat buying and selling) की यह परंपरा आधे दशक से ज्यादा पुरानी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई (BSE) ने मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत साल 1957 में की थी, जब ऑनलाइन ट्रेडिंग को लेकर किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) ने इसकी शुरुआत साल 1992 में की।