Photograph:FILE शेयर बाजार

हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 325.50 अंक उछलकर 59,460.63 अंक पर पहुंच गया है। वहीं, एनएसई निफ्टी 102.95 अंकों की मजबूत के साथ 17,515.85 अंक पर कारोबार कर रहा है। आज यस बैंक के शेयरों में 3 साल का लॉक-इन पीरियड खत्म होने से बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। 13 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ खुलने के बाद अब स्टॉक 5.45% टूटकर 15.60 रुपये पर कारोबार कर रहा है। अगर सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों पर नजर डालें तो 27 में तेजी और सिर्फ 3 में गिरावट देखने को मिल रही है। गिरावट जिन शेयरों में दिख रही है, उनमें टाटा मोटर्स, टाइटन और इंडसइंड बैंक में देखने को मिल रही है। भारतीय बाजार में तेजी वैश्विक बाजार में मजबूती से लौटी है। सिलकॉन वैली बैंक के दिवालिया होने के बाद दुनियाभर के बाजार में गिरावट आई थी लेकिन फेड की ओर से निवेशकों का पैसा लौटाने की खबर के बाद बाजार में तेजी लौटी है। 

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स का हीट मैप


सेंसेक्स हीट मैप

Picture Supply : BSE

सेंसेक्स हीट मैप

निफ्टी 50 में इस तरह बढ़ी मजबूती 

निफ्टी 50

Picture Supply : NSE

निफ्टी 50

निफ्टी में शामिल टॉप 5 गेनर और लूजर 

निफ्टी में शामिल टॉप 5 गेनर और लूजर

Picture Supply : NSE

निफ्टी में शामिल टॉप 5 गेनर और लूजर

Newest Enterprise Information





Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *