Indian Origin CEO Of US Corporations: अमेरिका की जितनी भी दिग्गज कंपनियां है उसकी कमान भारतीय मूल के सीईओ के पास है. ये भारतीय मूल के सीईओ अमेरिकी अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ उसके भविष्य को बदलने का दमखम रखते हैं. पिछले वर्ष फेडेक्स (FedEx) के फाउंडर और सीईओ फ्रेड स्मिथ ने एक बयान में कहा था कि भारतीय मूल के अमेरिकियों ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था और अमेरिका पर कब्जा जमा रखा है. 

दिग्गज अमेरिकी कंपनियों के भारतीय मूल के सीईओ पर नजर डालें तो दुनिया की सबसे दिग्गज सर्च इंजन गूगल यानि अल्फाबेट की कमान सुंदर पिचाई के पास है. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला हैं. एडोबी के सीईओ भी भारतीय मूल के शांतनु नारायण हैं. यूट्यूब का जिम्मेदारी भी भारतीय मूल के नील मोहन के हाथों में है. आईबीएम के सीईओ भी भारतीय मूल के अरविंद कृष्णा हैं. 

इसी वर्ष वर्ल्ड बैंक की कमान भी भारतीय मूल के सीईओ अजय बंगा के पास है जो वर्ल्ड बैंक के मुखिया से पहले मास्टरकार्ड के सीईओ थे. पूर्व में जनरल एटलांटिक के वाइस चेयरमैन भी रह चुके हैं. अमेरिकी कंपनी नेटऐप (NetApp ) के सीईओ भी भारतीय जॉर्ज कुरियन हैं. दिग्गज अमेरिकी फार्मा कंपनी नोवरटिस (Novartis) के सीईओ भी भारतीय ऑरिजिन व्यक्ति हैं जिनका नाम वसंत नरसिम्हन हैं. स्टारबक्स (Novartis) के सीईओ भी लक्षमण नरसिम्हन हैं जो कि भारतीय मूल के व्यक्ति हैं. गुजरात में सेमीकंडक्टर प्लांट लगा रही अमेरिकी कंपनी माइक्रॉन टेक्नोलॉजी के सीईओ संजय मेहरोत्रा हैं. हनीवेल (Honeywell) की कमान भी भारतीय मूल के सीईओ विमल कपूर के हाथों में है.   

इसके अलावा फ्लेक्स, वेफेयर, चैनल ऑनलीफैंस जैसी अमेरिकी कंपनियों की कमान भी भारतीय मूल के सीईओ के हाथों में है.  फेडेक्स के फ्रेड स्मिथ की जगह जब आईआईटी से पढ़ाई करने वाले राज सुब्रमण्यम के हाथों में कंपनी की कमान आई थी तब फ्रेड स्मिथ ने लिखा,  भारतीय अमेरिकी पूरी अमेरिकी इकॉनमी पर कब्जा जमा रहे हैं. माइक्रोसॉफ्ट, एडोबी आईबीएम के चीफ भारतीय हैं. उन्होंने इसे हैरान करने वाला करार दिया था. 

ये भी पढ़ें 

Meals Inflation: खुदरा महंगाई दर में गिरावट, पर दालों की कीमतों में उछाल के चलते खाद्य महंगाई से राहत नहीं!





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *