Inventory Market Opening: सप्ताह के दूसरे दिन भी शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ खुले. कुछ आईटी स्टॉक और प्राइवेट बैंक के स्टॉक में तेजी देखी जा रही है, लेकिन ज्यादातर शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स और निफ्टी में अभी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
मंगलवार को सेंसेक्स 0.073 फीसदी या 47.95 अंक उछलकर 66,071.63 पर ओपन हुआ था, जबकि निफ्टी 0.042 फीसदी या 8.25 अंक बढ़कर 19,682.80 पर था. कुछ समय तक मार्केट में तेजी के बाद करीब 9 बजकर 30 मिनट पर शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 0.12 फीसदी या 79.76 अंक गिरकर 65,943.93 पर था, जबकि निफ्टी 0.061 फीसदी या 11.95 अंक गिरकर 19,662.60 पर था. वहीं बैंक निफ्टी 0.22 फीसदी गिरा है.
सोमवार को कैसी रही मार्केट की चाल
सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन कुछ देर बाद ही उछाल देखने को मिला और कारोबार समाप्त होने तक मार्केट में तेजी छाई रही. सेंसेक्स 14.54 अंकों की तेजी के साथ 66023 और निफ्टी मामूली तेजी के साथ 19,674 अंकों पर क्लोज हुआ था.