Blue Jet Healthcare Itemizing: ब्लू जेट हेल्थकेयर के शेयरों की आज घरेलू शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई है. इसके स्टॉक्स की बीएसई पर शांत लिस्टिंग हुई है और एनएसई पर करीब 10 फीसदी प्रीमियम के साथ कंपनी के ये शेयर लिस्ट हुए हैं. यह लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों पर हुई है. शुरुआती ट्रेड में ही इसके शेयरों में अच्छा उछाल दर्ज भी किया जा रहा है.

कैसी रही ब्लू जेट हेल्थकेयर के शेयरों की लिस्टिंग

ब्लू जेट हेल्थकेयर के शेयर आज एनएसई पर 380 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं यानी इसकी 10 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्टिंग हुई है. ब्लू जेट हेल्थकेयर के आईपीओ का प्राइस बैंड 346 रुपये था. यानी आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को हर एक शेयर पर 34 रुपये का लिस्टिंग गेन हासिल हुआ है. हालांकि बीएसई पर ब्लू जेट हेल्थकेयर के शेयरों की ज्यादा प्रीमियम पर एंट्री नहीं हुई और यहां पर शेयर 359.90 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. 

शुरुआती कारोबार में ही शेयर में 13 फीसदी का उछाल

बीएसई पर ब्लू जेट हेल्थकेयर के शेयरों में शुरुआती ट्रेड में 13 फीसदी का उछाल देखा गया और ये बीएसई पर 393 रुपये के ऊपरी लेवल तक गया है. यानी इसमें 13 फीसदी का लाभ तो निवेशकों को शुरुआत में ही मिल गया है.

कैसा था ब्लू जेट हेल्थकेयर के आईपीओ के लिए रिस्पॉन्स

ब्लू जेट हेल्थकेयर के आईपीओ को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और ये 7.94 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था. हाई नेट वर्थ इंडीविजुअल्स (एचएनआई) ने करीब 13.59 गुणा, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) ने 13.72 गुणा और रिटेल इंवेस्टर्स ने करीब 2.22 गुणा सब्सक्राइब कराया था. 

एंकर निवेशकों से जुटाई थी इतनी राशि

आईपीओ खुलने से पहले ब्लू जेट हेल्थकेयर ने कुल 22 एंकर निवेशकों के जरिए 252.08 करोड़ रुपये जुटा लिए थे. एंकर निवेशकों में से ICICI Prudential Funds, Authorities Pension Fund International, HDFC Mutual Fund, Nippon Life India, Aditya Birla Solar Life Insurance coverage, HSBC International Funding Funds आदि शामिल रहे.

ये भी पढ़ें

Inventory Market Opening: हल्की गिरावट के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स 63,830 के नीचे ओपन, निफ्टी 19 हजार के ऊपर



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *