Foxconn Funding: ताइवान की चिप व स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) कर्नाटक और तेलंगाना में प्लांट लगाने जा रही है. कर्नाटक में जो नया प्लांट लगने वाला है वह राजधानी बेंगलुरू में हवाई अड्डे के पास 300 एकड़ में बनाया जाएगा. इसके लिए कंपनी 700 मिलियन डॉलर का भारी-भरकम निवेश कर सकती है. वहीं तेलंगाना में कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेटअप लगाएगी. वहीं पिछले साल खबर आई थी कि कंपनी वेदांता के साथ जॉइंट वेंचर में गुजरात में निवेश करने जा रही है.

कर्नाटक के लिए फॉक्सकॉन का क्या है इंवेस्टमेंट प्लान

ऐतिहासिक समझौते के जरिये कर्नाटक में 10 साल की अवधि में 1 लाख से अधिक लोगों को नौकरियां दी जाएंगी. ताइवान की ये कंपनी राज्य में बड़ा निवेश करने जा रही है और कर्नाटक में 300 एकड़ की एक नई फैक्ट्री में भारत में एप्पल फोन बनाए जाएंगे.

तेलंगाना में फॉक्सकॉन लगाने जा रही इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट

इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की प्रमुख कंपनी फॉक्सकॉन तेलंगाना (Telangana) में भी बड़ा निवेश करने जा रही है. फॉक्सकॉन ने इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेटअप लगाने को लेकर तेलंगाना सरकार के साथ एक समझौता किया है. साथ ही इस कंपनी ने राज्य में इस प्रोजेक्ट में 1 लाख से अधिक लोगों को रोजगार देने का वादा भी किया है. तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (KCR) ने कहा कि फॉक्सकॉन का बड़ा निवेश और तेलंगाना में 1 लाख से अधिक नौकरियां सृजित करने का अवसर सराहनीय है. 

गुजरात में क्या है फॉक्सकॉन की इंवेस्टमेंट प्लानिंग

गुजरात में आने वाला वेदांता-फॉक्सकॉन का प्लांट राज्य में 2 अरब डॉलर का डायरेक्ट इंवेस्टमेंट और 5 से 8 अरब डॉलर का अप्रत्यक्ष निवेश लाएगा. इसके अलावा 26,200 करोड़ रुपये का राजस्व गुजरात सरकार को सीधे-सीधे जीएसटी के रूप में मिल पाएगा. वहीं राज्य के 2 लाख लोगों को नौकरियों के अवसर मिलेंगे.

तीनों राज्यों में कुल मिलाकर कितने लोगों को मिलेगा रोजगार

कर्नाटक में प्रस्तावित प्लांट से करीब एक लाख रोजगार के अवसर पैदा हो सकते हैं. इसके अलावा तेलंगाना में भी 1 लाख लोगों को नौकरी का वादा किया गया है. यानी दोनों राज्यों में कुल मिलाकर 2 लाख लोगों को नौकरी के मौके मिलने वाले हैं. वहीं गुजरात में करीब 2 लाख लोगों को डायरेक्ट और इनडायरेक्ट नौकरी के अवसर मिलेंगे. नई नौकरियों के लिहाज से ये आंकड़ा अच्छा कहा जा सकता है.

राज्यों के लिए कितना अच्छा है फॉक्सकॉन का निवेश

कर्नाटक और तेलंगाना दोनों देश के दक्षिण राज्य हैं और इस निवेश से जहां दक्षिण के राज्यों के लोगों को रोजगार के अवसर उनके अपने प्रदेश में ही मिल जाएंगे. इसके अलावा राज्यों में बड़ा इंडस्ट्रियल निवेश आने वाला है जो इन प्रदेशों की स्थिति को सुधारने में बड़ा योगदान देगा. रोजगार और निवेश दोनों का सामंजस्य इन तीनों राज्यों के लिए बेहद शानदार साबित होने वाला है.

ये भी पढ़ें

Price range Webinar 2023: भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था का ‘चमकता हुआ सितारा’, आर्थिक सेक्टर के वेबिनार में बोले PM मोदी



Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *