Photograph:PTI पोस्ट ऑफिस

अगर आप एक परंपरागत निवेशक हैं और निवेश में रिस्क नहीं लेना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस (publish workplace) की स्कीम शानदार मानी जाती है। इन्हीं में एक है पोस्ट ऑफिस टाइम डिपोजिट स्कीम। इसमें  (publish workplace time deposit scheme)आप एक तय रकम निवेश कर पक्का रिटर्न हासिल कर सकते हैं। साथ ही आपके निवेश पर सुरक्षा की भी गारंटी है. यह ठीक बैंकों की फिक्स्ड डिपोजिट स्कीम की तरह ही है। इसमें आप एक, दो, तीन और पांच साल के लिए रकम निवेश कर सकते हैं।

कितना मिलता है ब्याज

ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपोजिट स्कीम के तहत एक साल के निवेश पर 6.9%, दो साल के लिए 7.0%, तीन साल के लिए 7.0% और पांच साल के लिए किए गए निवेश पर 7.5% का ब्याज मिलता है। इसमें ब्याज का कैलकुलेशन तिमाही आधार पर होता है लेकिन सालाना आधार पर भुगतान किया जाता है। इस स्कीम में कम से कम 1000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं और 100 के मल्टीपल में चाहे कितनी भी रकम निवेश कर सकते हैं। 

अकाउंट ओपन होने से जुड़ी जरूरी बातें

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपोजिट स्कीम (publish workplace time deposit scheme) के तहत सिंगल, ज्वाइंट यहां तक कि तीन लोग मिलकर भी ज्वाइंट अकाउंट ओपन करा सकते हैं। इतना ही नहीं, 10 साल की उम्र से ज्यादा का एक नाबालिग भी अपने नाम से इस स्कीम के तहत अकाउंट चला सकता है। इस स्कीम में 5 साल के लिए निवेश करने का एक शानदार बेनिफिट यह भी है कि आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत टैक्स छूट भी मिलती है.   

शर्तें भी हैं लागू

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप इस अकाउंट (publish workplace time deposit scheme) के तहत निवेश की गई राशि को मैच्योरिटी से पहले ही निकालना चाहते हैं तो आपको कम से कम 6 महीने का इंतजार करना होगा. अगर अकाउंट को 6 महीने बाद लेकिन एक साल से पहले बंद कराया जाता है तो इस पर सेविंग अकाउंट पर लागू ब्याज दर ही मिलेगा, टाइम डिपोजिट वाला नहीं.

Newest Enterprise Information





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *