Vande Bharat Categorical Trains: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश के कई रूटों पर चलाया जा रहा है. भारतीय रेलवे और केंद्र सरकार का प्लान है कि मार्च 2024 तक देश में 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाया जाए. इसी के मद्देनजर आए दिन नए ट्रेनों को लॉन्च किया जा रहा है. साथ ही दो नए वर्जन की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी लाने की तैयारी हो चुकी है. उम्मीद है कि रेलवे वंदे भारत स्लीपर वर्जन और मेट्रो वंदे भारत लाने की तैयारी में है और इसे इस वित्त वर्ष के दौरान लॉन्च कर दिया जाएगा. 

ब्लू और व्हाइट कलर वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अभी देश में संचालित की जा रही है और यह देश की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन है. इसकी टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटा, जबकि अभी ये ट्रेन 130 kmph की रफ्तार से चल रही है. इससे ट्रेवेल टाइम 25 से 45 फीसदी कम हुई है. 

जम्मू कश्मीर के लिए वंदे भारत ट्रेन 

भारतीय रेलवे अब जम्मू कश्मीर के लिए ट्रेन चलाने की प्लानिंग कर चुका है. जम्मू और कश्मीर, नॉर्थईस्टर्न राज्य के लिए अल्ट्रा मॉर्डन ट्रेन मौजूदा वित्त वर्ष में ही चलाया जाएगा. हालांकि ये कब चलेगा इसे लेकर निश्चित समय नहीं है, लेकिन रेलवे की ओर यह तय है कि मौजूदा वित्त वर्ष में जम्मू कश्मीर लाइन के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाया जाएगा. 

नॉर्थईस्ट रेलवे के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 

रेलवे ने नॉर्थईस्ट के लिए दो और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने की प्लानिंग की है. एक ट्रेन ​त्रिपुरा के लिए, जबकि मेघालय के लिए दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी. इन दोनों ट्रेनों को अगले​ वित्त वर्ष के दौरान लॉन्च किया जा सकता है. यह ट्रेन आठ कोच और दो तरह के सीटिंग अरेंजमेंट एग्जीक्यूटिव एसी चेयर कार और एसी चेयर कार के साथ संचालित होगी. 

कब से चलेगी जम्मू कश्मीर वंदे भारत एक्सप्रेस 

जम्मू और कश्मीर में वंदे भारत एक्सप्रेस जम्मू-श्रीनगर लाइन बन जाने के बाद लॉन्च किया जाएगा. गौरतलब है कि चेन्नई के फैक्ट्री में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें तैयार की जा रही हैं. कहा जा रहा है कि जम्मू कश्मीर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस कुछ अलग तरह से डिजाइन किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें 

US Fed Reserve: अभी और महंगा होगा ब्याज? अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने किया साफ इशारा- नहीं मिल पाई है अब तक राहत



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *