Satish Kaushik Loss of life: फिल्म निर्माता और अभिनेता सतीश कौशिक की मौत को लेकर शक के दायरे में आए कारोबारी विकास मालू ने आखिरकार इस मामले में चुप्पी तोड़ दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. यह वीडियो उसी होली पार्टी का है, जिसमें सतीश कौशिक शरीक हुए थे. खुद पर लगे आरोपों के जवाब में विकास ने कहा कि उनका नाम गलत तरीके से उछाला जा रहा है.

विकास ने रखी अपनी बात

विकास ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘सतीश जी करीब 30 साल से मेरे परिवार के सदस्य की तरह थे. दुनिया को मेरे नाम का गलत इस्तेमाल करने में मिनट भी नहीं लगा. हम उस ट्रेजेडी से उबर नहीं पा रहे हैं, जो होली पार्टी के बाद हमारे सामने आ गई. मैं इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ना चाहता हूं और कहना चाहता हूं कि कोई भी ट्रेजेडी अचानक ही होती है. इससे ऊपर दुनिया की कोई ताकत नहीं है. मैं मीडिया के सभी सदस्यों से हमारी भावनाओं का ध्यान रखने का अनुरोध करता हूं. हमारे यहां होने वाले सभी कार्यक्रम में सतीश जी की कमी हमेशा खलेगी.’

 


 

9 मार्च को हुआ था सतीश कौशिक का निधन

बता दें कि सतीश कौशिक 8 मार्च को दिल्ली आए थे. इसके बाद विकास मालू और अन्य दोस्तों के साथ होली पार्टी में शामिल हुए थे. पार्टी के बाद रात करीब 9:30 बजे वह सो गए थे. बताया जा रहा है कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्होंने अपने मैनेजर को बुलाया और हालात की जानकारी दी. मैनेजर उन्हें गुरुग्राम स्थित फोर्टिस अस्पताल ले गए, जहां रात 1:43 बजे उनका निधन हो गया.

विकास की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

गौरतलब है कि इस मामले में विकास मालू की पत्नी ने उन पर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही, उन्हें सतीश कौशिक की मौत के लिए जिम्मेदार भी ठहराया. विकास की पत्नी ने एएनआई को बताया, ‘मैंने सतीश जी की मौत के मामले में शिकायत दर्ज कराई है. वह पार्टी के लिए मेरे पति के फार्महाउस पर गए थे, जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई. फार्महाउस में कुछ आपत्तिजनक दवाइयां भी मिलीं. विकास और सतीश जी के बीच कारोबारी ताल्लुकात थे, जिनके चलते दोनों में विवाद चल रहा था.’

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: शाहरुख खान की राह पर सलमान खान, ‘किसी का भाई किसी की जान’ के लिए अपनाई ‘पठान’ की ये ट्रिक





Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *