Shahid Kapoor As soon as Lodged FIR: शाहिद कपूर बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड, गुड लुकिंग और पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. वहीं कुछ महिला फैंस तो शाहिद के लिए एकदम क्रेजी हैं. एक्टर को एक बार एक फीमेल फैन ने पीछा कर परेशान भी कर दिया था. दिलचस्प बात ये है कि ये कोई नॉर्मल फैन नहीं थी बल्कि एक बॉलीवुड एक्टर बेटी थी.

दिवंगत एक्टर राजकुमार की बेटी थी शाहिद के प्यार में पागल
खबरों के मुताबिक शाहिद और गुजरे जमाने के दिवंगत अभिनेता राज कुमार की बेटी वास्तवविक्त, कोरियोग्राफर श्यामक डावर की डांस क्लास के दौरान एक-दूसरे से मिले थे. स्टार किड पहली ही नजर में शाहिद को दिल दे बैठी थीं. हालांकि शाहिद की तरफ से कुछ ऐसा नहीं था लेकिन वास्तवविक्त शाहिद के लिए दीवानी थीं. वह फिल्म के सेट पर उनका पीछा करने लगी थीं. यहां तक कि वह शाहिद की कार के बोनट पर बैठने और जब वह बाहर शूटिंग कर रहे था तब उन्हें रोकने की हद तक चली गई थीं.

शाहिद ने राजकुमार की बेटी के खिलाफ दर्ज कराई थी एफआईआर
इतना ही नहीं वह शाहिद के बगल वाले घर में शिफ्ट हो गई थीं और वह आसपास के लोगों के सामने खुद को एक्टर की पत्नी के तौर पर इंट्रोड्यूस करती थीं. इस पागलपन से तंग आकर शाहिद ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी थी. 

शाहिद ने मीरा राजपूत से की है शादी
बता दें कि शाहिद के प्यार में पागल वास्तवविक्त ने फिल्मों में भी काम किया. वे ‘ऐसी भी क्या जल्दी है’ और ‘आठ: शनि’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. बाद में शाहिद ने मीरा राजपूत से खुशी-खुशी शादी की, आज इस प्यारी जोड़ी के दो प्यारे बच्चे  मीशा और ज़ैन कपूर हैं और ये अपनी फैमिल के साथ बेहद खुश हैं.

ये भी पढ़ें:-Suhana Khan Saree Images: मां Gauri Khan की सिल्वर सीक्वेन साड़ी में Suhana Khan लगीं बला की खूबसूरत, सिंपल लुक ने जीता दिल

 



Supply hyperlink

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *