Shah Rukh Khan In Empire Journal 50 Nice Actors Listing: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को किंग खान यूं ही नहीं कहा जाता. बॉलीवुड के बादशाह के दुनिया भर में फैंस हैं. देश ही नहीं विदेश में भी उनके चाहने वालों को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है. शाहरुख खान की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि उन्हें बेहद फेमस मैगजीन एम्पायर ने दुनिया के 50 ग्रेट आर्टिस्ट की लिस्ट में जगह दी है. इस लिस्ट में बॉलीवुड से शामिल होने वाले शाहरुख खान अकेले एक्टर हैं. इस लिस्ट में हॉलीवुड एक्टर डेनजेल वाशिंगटन, टॉम हैंक्स, एंथनी मार्लन ब्रैंडो, मेरिल स्ट्रीप, जैक निकोलसन और कई अन्य कलाकार शामिल हैं.
मैगजीन एम्पायर ने शाहरुख खान की तारीफ की
मैगजीन ने कहा कि खान के पास एक ऐसा करियर है जो अब चार दशकों तक “अनब्रोकन हिट के करीब है, और उनका फैनबेस भी अरबो में है. मैगजीन में आगे कहा गया है, “आप बिना करिश्मा और अपने क्राफ्ट में महारत के बिना ऐसा नहीं कर सकते. लगभग हर जॉनर में कंफर्टेबल, ऐसा कुछ भी नहीं है जो वह नहीं कर सकते हैं.”
Information Reels
मैगजीन ने खान की फिल्मों का किया जिक्र
पब्लिकेशन ने शाहरुख की कई फिल्मों का भी जिक्र किया. इनमें संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित “देवदास”, करण जौहर की “माई नेम इज खान” और “कुछ कुछ होता है” और आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म “स्वदेस” में खान के कैरेक्टर को हाईलाइट किया गया. साल 2012 की फिल्म “जब तक है जान” का उनका डायलॉग – “जिंदगी तो हर रोज जान लेती है… बम तो सिर्फ एक बार लेगा” को उनके करियर की “आइकॉनिक लाइन” के रूप में पहचाना गया है.
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्में
शाहरुख खान 25 जनवरी, 2023 को दुनिया भर में रिलीज़ होने वाली एक्शन फिल्म “पठान” में दिखाई देंगे.सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, फिल्म में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी हैं. इस साल खान दो और फिल्मों में नजर आएंगें. इनमें फिल्म मेकर एटली के साथ एक्शन-एंटरटेनर “जवान” और राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित “डंकी” है. “जवान”, एक पैन इंडिया प्रोजेक्ट है और ये 2 जून, 2023 को रिलीज होगी जबकि तापसी पन्नू स्टारर “डंकी” भी दिसंबर 2023 में रिलीज़ होगी.
ये भी पढ़ें:–ये कोई VFX नहीं है…टॉम क्रूज का ये स्टंट नहीं देखा तो क्या देखा? एक्टर ने शेयर किया हाई रिस्क वीडियो