Ashutosh Rana Renuka Shahane Love Story: वैसे तो विलेन को कोई पसंद नहीं करता, लेकिन कोई विलेन के प्यार में ही पड़ जाए? उसके हाथों दिल ही हार जाए तो क्या ही करें? ऐसा असल जिंदगी में भी हुआ है और यह दिग्गज अभिनेत्री रेणुका शहाणे की जिंदगी का किस्सा है. उन्होंने रील लाइफ के विलेन आशुतोष राणा को अपना जीवनसाथी बनाया. आज आशुतोष राणा और रेणुका शहाणे की वेडिंग एनिवर्सरी है तो चलिए उनकी लव स्टोरी से रूबरू होते हैं. 

तलाकशुदा थीं रेणुका शहाणे

25 मई 2001 के दिन रेणुका शहाणे और आशुतोष राणा शादी के बंधन में बंधे थे, लेकिन उनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दरअसल, रेणुका की पहली शादी मराठी रंगमंच लेखक विजय केनकारे से हुई थी. हालांकि, कुछ समय बाद ही दोनों का तलाक हो गया था. कहा जाता है कि काम करने के तरीके को लेकर विजय और रेणुका शहाणे के बीच मतभेद हुए थे. इस बारे में रेणुका का कहना था कि उस समय वह मैच्योर नहीं थीं. पहली शादी से उन्हें बहुत सीख मिली. 

जिंदगी में ऐसे हुई आशुतोष की एंट्री

बता दें कि आशुतोष ने जब पहली बार रेणुका को देखा तो उनसे एकतरफा प्यार कर बैठे. उस वक्त तक रेणुका के तलाक को कई साल बीत चुके थे. जब रेणुका और आशुतोष की पहली मुलाकात हुई, तब अभिनेता ने बताया था कि वह उनके काफी बड़े फैन हैं. 

एक कॉल ने ला दिया करीब

रेणुका और आशुतोष राणा की मुलाकात डायरेक्टर हंसल मेहता की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी. सेट पर दोनों ने एक-दूसरे के नंबर लिए. इसके बाद आशुतोष ने दीपावली की बधाई देने के लिए रेणुका को कॉल किया, लेकिन बात नहीं हो सकी. अगले दिन रेणुका ने कॉल बैक किया तो बातचीत का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ, जो शादी के बंधन पर जाकर रुका. बता दें कि आशुतोष राणा रेणुका शहाणे से चार साल छोटे हैं.

Salman khan Video: सलमान खान ने एयरपोर्ट पर नन्हें फैन को किया हग, क्यूट मूमेंट हुआ वायरल



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *