‘Bhoot’ Accomplished 20 Years: राम गोपाल वर्मा की हॉरर फिल्म ‘भूत’ को 20 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म में उर्मिला मार्तोंडकर और अजय देवगन मुख्य किरदार अदा करते दिखाई दिए थे. हाल ही में दिए गए अपने एक इंटरव्यू में राम गोपाल वर्मा ने बताया कि उनकी फिल्म का इंडस्ट्री से लेकर आम दर्शकों पर तक गहरा असर पड़ा था. राम गोपाल ने बताया कि यहां तक कि उनकी मां भी फिल्म ‘भूत’ देखने के बाद डर गई थीं और वे अपने घर के खिड़की दरवाजे बंद कर दिया करती थीं. 

राम गोपाल ने कहा, ‘वे जानती थी कि फिल्म उनके बेटे ने बनाई है इसके बाद भी वे डर गई थीं.’ इसके साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म को लेकर अमिताभ बच्चन के रिएक्शन का भी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जब अमिताभ बच्चन ने फिल्म का प्रीव्यू देखा तो उनका मन उन्हें पीटने का कर रहा था कि आखिर उन्होंने ऐसी फिल्म क्यों बनाई. इस फिल्म के दौरान वह खुद से नफरत कर रहे थे, यह सोचकर कि उन्होंने ऐसा क्यों किया और वो इसे देखने ही क्यों आए.

फिल्म के लिए अभिषेक थे पहली पसंद
फिल्म के 20 साल होने पर राम गोपाल वर्मा ने कई बातों का खुलासा किया. उनकी मानें तो एक हॉरर फिल्म में इमोशन्स को जगाने की खूबी होना जरूरी है. भले ही वो इमोशन डर ही क्यों न हो. इस दौरान राम गोपाल ने यह खुलासा भी किया कि शुरुआत में इस फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन को सिलेक्ट किया गया था लेकिन किसी वजह से वे काम नहीं कर पाए और फिर फिल्म के लिए अजय देवगन को लिया गया.

बता दें कि राम गोपाल की फिल्म ‘भूत’ में उर्मिला मार्तोंडकर और अजय देवगन के अलावा नाना पाटेकर, फरदीन खान, रेखा, विक्टर बनर्जी, बर्खा मदान, सीमा विश्वास और तनुजा ने भी अहम किरदार अदा किए थे.

ये भी पढ़ें: Kareena Kapoor Khan ने सेल्फी लेने आई फैन को किया इग्नोर, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल, यूजर ने कहा- ‘फैन के बिना आप कुछ नहीं’



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *