Amitabh Bachchan Was Not First Selection For Deewaar: अमिताभ बच्चन अपने 5 दशक लंबे फिल्मी करियर (Profession) में एक से बढ़कर एक जबरदस्त मूवीज में काम कर चुके हैं. उन सभी फिल्मों में यश चोपड़ा (Yash Chopra) के द्वारा डायरेक्ट की हुई ‘दीवार (Deewaar)’ का एक अलग ही क्रेज है. इस मूवी ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को रातों रात सुपरस्टार बना दिया था. हालांकि ये बात काफी कम फैंस को पता होगी कि इस क्लॉसिकल मूवी (Classical Film) के लिए बिग बी पहली पसंद नहीं थे.

ये दिग्गज था फर्स्ट च्वाइस

यश चोपड़ा ने जब दीवार की स्क्रिप्ट देखी, तो वो इस मूवी को बनाने के लिए फौरन तैयार हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यश चोपड़ा इस मूवी में ‘विजय वर्मा’ के रोल में राजेश खन्ना को कास्ट करना चाहते थे. इससे पहले यश चोपड़ा ने राजेश खन्ना के साथ ‘दाग’ में काम किया था. इसी वजह से डायरेक्टर राजेश खन्ना को फिल्म में लेना चाहते थे.

इस वजह से नहीं किया काम

राजेश खन्ना का उस दौर में एक अलग ही जलवा था. काका के पास फिल्म मेकर्स की लाइन लगी रहती थी. इसी वजह से राजेश खन्ना ‘दीवार’ को डेट्स नहीं दे पाए.

फिल्म में हुई अमिताभ की एंट्री

राजेश खन्ना के मूवी को डेट्स न देने के बाद सलीम-जावेद ने अमिताभ बच्चन के नाम को सजेस्ट किया. इसके बाद यश चोपड़ा ने ‘दीवार’ में ‘विजय वर्मा’ का रोल अमिताभ को दे दिया. इसके बाद की हिस्ट्री तो सबको पता ही है कि कैसे इस मूवी ने रातों रात अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बना दिया था.

फिल्म की स्टारकास्ट

‘दीवार (Deewaar)’ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के अलावा शशि कपूर (Shashi Kapoor), परवीन बॉबी (Parveen वग), नीतू सिंह (Neetu Singh) और निरूपा रॉय जैसे सितारों ने अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाया है. आईएमडीबी ( ने इस मूवी को 8 की रेटिंग से नवाजा है.

कान्स 2023 में पैपराजी से हुई मिस्टेक, Urvashi Rautela को समझा ऐश्वर्या, एक्ट्रेस ने दिया रिएक्शन



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *