Priyanka Chopra Royal Marriage ceremony: बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा की शादी राजस्थान के जोधपुर स्थित उम्मेद भवन में बड़ी ही धूमधाम से हुई थी. उनकी शादी बॉलीवुड सेलेब्स की सबसे लग्जरी शादियों में से एक थी. उनकी शादी में देश-विदेश से कई मेहमान शामिल हुए थे. आलीशान तरीके से हुई इस शादी में खर्च भी कम नहीं हुए थे. अब हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में जब प्रियंका उनसे आलीशान शादी करने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि वो हमेशा से एक महल में शादी करना चाहती थीं.

हमेशा से लग्जरी शादी करना चाहती थीं प्रियंका
सीएनएन को हाल ही में दिए इंटरव्यू में जब प्रियंका चोपड़ा से उनकी लग्जरी शादी का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘क्योंकि मैंने कभी नहीं कहा मैं छोटी हूं. मैं जो भी करती हूं वो बड़ा होता है. मैं एक बोल्ड लड़की हूं. ये एक बड़े स्केल पर हुई शादी थी पर ये सिर्फ 110 लोगों के बीच हुई थी और ये हमारे सबसे करीबी लोग थे. हमने इस शादी को काफी गोपनीय रखा था. मैं 75 फुट की ट्रेल के साथ उस पैलेस में शादी करना चाहती थी और क्यों नहीं?’

1826 घंटे में तैयार हुआ था प्रियंका की शादी का गाउन
प्रियंका चोपड़ा ने काफी रॉयल अंदाज में शादी की थी. वो क्रिश्चियन और हिंदू दोनों ही रिती-रिवाजों के साथ निक जोनस के साथ बंधन में बंधी थीं. इस रॉयल वेडिंग में प्रियंका चोपड़ा ने रॉयल वैडिंग मोतियों, क्रिस्टल से बना आउटफिट पहना था. इस आउटफिट को उन्होंने अपनी क्रिश्चियन वेडिंग में पहना था जो लगभग 1826 दिन में बनकर तैयार हुआ था.ये एक हैंडमेड गाउन था. वहीं उन्होंने अपनी हिंदू वेडिंग में उन्होंने सब्यसाची मुखर्जी का रेड लहंगा भी पहना हुआ था. 


यह भी पढ़ें: The Kerala Story BO Assortment: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी, 15वें दिन 200 करोड़ क्लब के करीब पहुंची फिल्म





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *