Shahrukh Khan And Gauri Khan First 3BHK Flat: आपको ये बात जानकर काफ़ी हैरानी होगी कि “मन्नत” (Mannat) में आने से पहले शाहरुख़ और गौरी एक 3 BHK फ्लैट में रहा करते थे. शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) ने अपने जीवन में काफ़ी प्रसिद्धि हासिल की है. चाहे फिर वो एक्टिंग को लेकर हो या फिर निजी जीवन को लेकर. लेकिन इसी बीच उनके बारे में एक ऐसी बात निकलकर सामने आई है, जिसे सुन कर हर कोई दंग रह जा रहा है. (Photograph- Instagram)