Amitabh Bachchan Shared Viral Video: अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और लगातार फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं. फेसबुक हो या ट्विटर या फिर इंस्टाग्राम अमिताभ हर जगह अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं. हाल ही में बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है जो फैंस को तो काफी पसंद आ ही रही है और साथ ही बच्चों के लिए काफी इंस्पायरेबल है. दरअसल अमिताभ बच्चन ने एक बच्चे की घर में क्रिकेट खेलते हुए वीडियो शेयर की है. 

अमिताभ बच्चन ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें एक 4-5 साल का बच्चा हाथों में प्लास्टिक का बल्ला लिए हुए है जिससे वो सामने से आ रही बॉल पर एक के बाद एक शॉट मार रहा है. खास बात यह है कि बच्चे का शॉट मारने का अंदाज बिल्कुल किसी मंझे हुए बल्लेबाज की तरह है. जो धोनी की तरह हेलीकॉप्टर शॉट भी मार रहा है और विराट कोहली की तरह शानदार कवर ड्राइव मारता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘भारतीय क्रिकेट का भविष्य बहुत सुरक्षित हाथों में है.’

 


इससे पहले शेयर किया था मजेदार वीडियो
बता दें कि हाल में ही अमिताभ बच्चन ने एक और मजेदार वीडियो शेयर किया था जिसमें एक पुलिसकर्मी अपनी चोटी पंखे के अंदाज में घुमाते हुए सड़क पर चल रहा था. अमिताभ ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था कि इस गर्मी के दिन में वह अपना पंखा साथ लेकर चल रहा है. इसके अलावा उन्होंने कुछ दिनों पहले एक अंजान शख्स से लिफ्ट ली थी.

इसके बाद अमिताभ ने एक फोटो पोस्ट शेयर करते हुए शख्स का शुक्रिया अदा किया था. इस तस्वीर में वे बिना हेलमेट के बाइक पर दिखाई दिए जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया और मुंबई पुलिस से कार्रवाई की मांग भी की. अमिताभ बच्चन की अपकमिंग मूवीज की बात करें तो वो टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘गनपत’, फिल्म ‘घूमर’, ‘प्रोजेक्ट के’ और ‘बटरफ्लाई’ जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra Publish: प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती के साथ शेयर की क्यूट फोटो, लिखा- ‘हमारे पास यहां क्या है MM?’





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *