Adhyayan Suman on His Wrestle: ‘राज’, ‘हर्टलेस’ और ‘इश्क क्लिक’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकें एक्टर अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) ने भले ही बॉलीवुड में अपना नाम कमाने के लिए बहुत पापड़ बेले, लेकिन उन्हें वह सक्सेस नहीं मिली, जिसकी उन्हें हमेशा से चाहत थी. भले ही वह स्टार किड थे, लेकिन इसके बावजूद वह इंडस्ट्री में खुद की पहचान बड़े पैमाने पर नहीं बना सके. हाल ही में, उन्होंने बताया कि फिल्मों के लिए उन्हें कितने धक्के खाने और कितना पापड़ बेला.

अध्ययन सुमन को काम के लिए पार्टी करने की मिली नसीहत

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शेखर सुमन (Shekhar Suman) के बेटे अध्ययन ने बताया कि कैसे उन्हें इंडस्ट्री में खूब तिरस्कार मिला. लोगों ने उन्हें नसीहत दी कि उन्हें बड़े-बड़े लोगों के साथ पार्टी करनी चाहिए. एक्टर ने कहा, “लोग मुझसे कहते थे, ‘अरे जा ना पार्टी कर ना इंडस्ट्री के लोगों के साथ, उनके साथ घुल-मिल.’ लेकिन मेरा सवाल था, मेरे पार्टी करने से काम कैसे मिल जाएगा? सिर्फ पार्टी करने से काम नहीं मिलता है. साथ ही आप उनके साथ जाकर सिर्फ पार्टी नहीं कर सकते हैं.”

अध्ययन सुमने ने आगे कहा, “अगर आप कुछ नहीं हैं और आपने कुछ बड़ा नहीं किया है तो वह आपको इनवाइट नहीं करेंगे कि, ‘आजा पार्टी करते हैं’. या तो आपको बहुत सक्सेसफुल हो या फिर आप एक स्टार किड के चाइल्डहुड फ्रेंड, जो आप उनके साथ चिल करेंगे.”

अध्ययन सुमन को मजबूरी में करना पड़ता था ये काम

अध्ययन सुमन ने बताया कि उन्होंने काम पाने के लिए जो बन पड़ा, उन्होंने किया, लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा. अध्ययन ने कहा, “मुझे कास्टिंग डायरेक्टर्स का रात के 2 बजे कॉल आया और कहा, ‘अभी आजा उठकर’. वे मुझे किसी भी समय उठा देते थे. मुझसे कहते थे, ‘अभी आजा रात में पार्टी करने के लिए’ और मैं ऐसी पार्टियों में जाता था. मैं काम पाने के लिए डेस्परेट था, लेकिन कुछ समय बाद मुझे लगा कि मैं एक कुत्ते जैसा महसूस करता हूं. उसने अभी बोला उठ जाओ, फिर बोला बैठ जाओ.”

एक्टर्स के इंस्टा फॉलोअर्स पर होती है कास्टिंग!

अध्ययन ने ये भी बताया कि वह उन कास्टिंग डायरेक्टर्स को मना भी नहीं कर पाते थे, क्योंकि अगर वह ऐसा करते तो उन लोगों का इगो हर्ट हो जाता. एक्टर ने ये भी खुलासा किया कि डायरेक्टर्स आर्टिस्ट को इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के आधार पर भी कास्ट करते हैं. जिनके ज्यादा फॉलोअर्स हैं, उन्हें मौका मिल जाता है. हालांकि, अध्ययन का कहना है कि वह रील्स वगैरह नहीं बना सकते हैं, क्योंकि उन्हें ये सब पसंद नहीं है. वह सिर्फ एक्टिंग करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- Pathaan: बांग्लादेश में मची शाहरुख की ‘पठान’ की धूम, सिनेमाघरों में ‘झूमे जो पठान’ पर नाची ऑडियन्स





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *