Aishwarya Rai Bachchan In Cannes 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 के रेड कार्पेट पर बिलकुल अलग अंदाज में पहुंची दिखीं. एक्ट्रेस के रेड कार्पेट लुक की फर्स्ट पिक्चर सामने आई है. ऐश्वर्या राय की ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन सिल्वर कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं.
अनोखा ड्रेस पहने रेड कार्पेट पर पहुंचीं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या के इस ड्रेस की हर तरफ चर्चा हो रही है. वहीं सोशल मीडिया पर कई लोग कहते नजर आ रहे हैं कि ऐश्वर्या क्या घूंघट पहने कान्स पहुंची हैं. इससे पहले एक्ट्रेस बेटी अराध्या बच्चन के साथ ग्रीन कलर की ड्रेस पहने भी दिखाई दी थीं. ग्रीन कलर की वेलेंटिनो ड्रेस पहने एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस ग्रीन ड्रेस में एक्ट्रेस अनुपमा चोपड़ा के साथ पोज देती दिखाई दीं.
We chatted about Nandini from PS2, why Hindi cinema isn’t creating extra roles with complexity and depth for her and the way the Lights on Girls Award will help to create a extra equitable house for girls in movie! Coming quickly! #AishwaryaRaiBachchan#FCatCannes @LOrealParisIn pic.twitter.com/7H1jlpE9Qb
— Anupama Chopra (@anupamachopra) Might 18, 2023
इस दौरान ऐश्वर्या के फुटवेयर्स पर सभी की नजरें टिकी रहीं. दरअसल, फर्स्ट अपीयरेंस के दौरान ऐश्वर्या ने पीवीसी हाई हील्स पहने हुए थे जिसे पहन कर ऐश बेहद आकर्षक लग रही थीं.
बता दें, साल 2002 से ऐश्वर्या राय कान्स फिल्म फेस्टिवल में लगातार भाग ले रही हैं. इस बार कान्स में ऐश्वर्य़ा के अलावा सारा अली खान, उर्वशी रौतेला और मानुषी छिल्लर भी पहुंची हैं.
ये भी पढ़ें : Cannes 2023: ग्रीन काफ्तान के साथ ऐश्वर्या राय ने पहनी हाई ग्लास हील्स, कान्स 2023 से सामने आया एक्ट्रेस का ये पहला लुक