Picture Supply : INSTAGRAM/TWINKLERKHANNA
desi mother love defination

मदर्स डे 14 मई को सेलिब्रेट किया जाएगा, जिसके लिए बच्चों ने पहले ही तैयारी कर ली है। बॉलीवुड सेलेब्स हों या फिर आम लोग, हर कोई इस खास दिन पर अपनी मां के लिए कुछ न कुछ स्पेशल करता है। आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि ये बिल्कुल देसी मां है जिसकी मार में भी बच्चों के लिए प्यार छिपा है। दरअसल, देसी मां सिर्फ छोटे शहरों में ही नहीं होती हैं बल्कि बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस जो मां बन चुकी हैं वह भी अपने बच्चों के साथ वैसे ही प्यार जताती हैं जैसे कि एक मिडिल क्लास फैमली की मां अपने बच्चे को प्यार करती है। अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर आपको अपनी मां की याद आ जाएगी।

ट्विंकल खन्ना ने दिखाया देसी मां का प्यार

ट्विंकल खन्ना वीडियो में एक मां का प्यार जताना दिखा रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक मां बच्चे को कभी आई लव यू भले ही न बोले लेकिन अपने काम से वो हर दिन ये साबित करती है कि वह उससे बेइंतहा प्यार करती है। वीडियो में दिखाया गया है कि जब बच्चा गोल्ड मेडल जीतता है तो मां अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर सबको बताती है कि मेरे बच्चे को मेडल मिला है। ये खुशी ऐसी होती है कि जैसे मां ने खुद वो मेडल जीता हो। मां अपने बच्चे के लिए खाने में हमेशा कुछ न कुछ अलग और हेल्दी बनाती है। वीडियो शेयर करते हुए ट्विंकल खन्ना ने लिखा, ‘प्यार की 5 भाषाओं पर देसी मॉम का तड़का। आप ‘आई लव यू’ कहे बिना अपने बच्चे को प्यार कैसे दिखाते हैं?’

ट्विंकल खन्ना ने बच्चों की खातिर छोड़ी एक्टिंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने शादी के बाद फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था। ट्विंकल ने साल 1995 में फिल्म ‘बरसात’ से बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू किया था। फिल्म में ट्विंकल खन्ना ने धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल के साथ स्क्रीन शेयर की थी। ट्विंकल और बॉबी की जोड़ी दर्शकों को पसंद आई थी। इस फिल्म के बाद ट्विंकल खन्ना ने ‘जान’, ‘बादशाह’, ‘जब प्यार किसी से होता है’ और ‘मेला’ में काम किया। शादी के बाद ट्विंकल ने बॉलीवुड से दूरी बना ली और अपना सारा वक्त बच्चों को देती हैं।

यह भी पढ़ें: Parineeti Raghav Engagement: परिणीति चोपड़ा की सगाई में जीजा निक जोनास नहीं होंगे शामिल, बिना बेटी के दिल्ली पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा

कहां खाई थी मैगी और कहां हुई थी शूटिंग, सारा अली खान ने 5 साल बाद रीक्रिएट किया डेब्यू फिल्म का सीन

परिणीति-राघव की सगाई में मोबाइल की नहीं इजाजत, वीडियो में दिखे थैले भर जब्त फोन

Newest Bollywood Information





Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *