Ekta Kaul Unknown Info: छोटे पर्दे की चर्चित एक्ट्रेस एकता कौल का आज बर्थडे है. 16 मई 1987 के दिन जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जन्मी एकता आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एकता ने कभी एक्टिंग के बारे में सोचा तक नहीं था. उन्होंने तो बायोटेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन किया और उसके बाद एमबीए पूरा किया. पढ़ाई के बाद उन्होंने नेस्ले में मैनेजर की जॉब की और उस दौरान उनकी पोस्टिंग मुंबई में हुई. बस यहीं से उनकी जिंदगी ने ऐसी करवट ली कि उनकी गाड़ी एक्टिंग के ट्रैक पर आ गई. 

ऐसे शुरू हुआ था करियर

एकता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ‘रब से सोणा इश्क’ से की. इसके अलावा वह झलक दिखला जा के सीजन 6 में कंटेस्ट भी बनीं. सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में डॉ. सुहानी के किरदार ने उन्हें घर-घर में पहचान दिला दी. वहीं, मेरे अंगने में सीरियल ने उनकी शोहरत में चार चांद लगा दिए. इसके बाद वह गुलाम सीरियल और वेब सीरीज तनाव में भी काम कर चुकी हैं. हाल ही में वह शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान में नजर आई थीं. उन्होंने श्वेता बजाज का किरदार निभाया था.

तलाकशुदा शख्स से की थी शादी

बता दें कि एकता कौल ने 2018 के दौरान जम्मू में सुमित व्यास से शादी की थी. अपनी शादी से 15 दिन पहले एकता ने दिलकश पोस्ट भी लिखा था, जिसकी चर्चा आज भी होती है. एकता ने लिखा था, ‘डियर बेस्ट फ्रैंड, तुम्हारा इंतजार कर रही हूं, जल्दी आओ और मुझे ले जाओ… 15 दिन और…’  बता दें कि सुमित तलाकशुदा थे. उन्होंने 2010 में एक्ट्रेस शिवानी टंकसाले से शादी की थी, लेकिन 2017 में उनका तलाक हो गया था. 

जब एकता ने छुड़ाए ट्रोल के छक्के

अपनी शादी को लेकर एकता कौल ट्रोल्स के निशाने पर भी आ चुकी हैं. दरअसल, एकता ने नवंबर 2021 में दीपावली के दौरान सोशल मीडिया पर अपने परिवार का एक फोटो शेयर किया था. इस पर एक यूजर ने अभद्र कमेंट करते हुए पूछा था, ‘तलाकशुदा पुरुष या महिला से शादी करने का फैसला कितना सही है?’ एकता ने इस पर मुंहतोड़ जवाब दिया था. उन्होंने कहा था, ‘यह सवाल बेहद अभद्र है, फिर भी इसका जवाब देना पसंद करूंगी. मेरा शादीशुदा जीवन काफी अच्छा गुजर रहा है सर…’ एकता के इस जवाब को फैंस ने काफी सपोर्ट किया था और ट्रोल की क्लास लगा दी थी.

Chethana Raj Loss of life Anniversary: वजन कम कराने की कोशिश इस एक्ट्रेस को पड़ गई थी भारी, प्लास्टिक सर्जरी ने छीन ली थी जिंदगी



Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *